रामपुर। उत्तर प्रदेश एक गांव में एक ट्रक चालक ने पति देहांत के बाद एक गैर महिला के साथ सहानुभूति जताने के बहाने जबरन धर्मांतरण कराकर निकाह कर लिया। इतना ही नहीं उसके दो नाबालिग बच्चों का भी खतना करा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ संगठनों ने आक्रोश जताया है। वहीं, उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब किया है।यह घटना रामपुर जिले के शाहबाद की है।रामपुर के एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों में ट्रक चालक के पिता अंजार, मां मुमताज, खतना करने वाले रायपुर गांव के शकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सैफनी चौकी क्षेत्र के गांव बैरुआ निवासी ट्रक चालक महफूज का उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक व्यक्ति के यहां आना जाना था। पिछले महीने 8 मई को उसकी जसपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला ने पुलिस को बताया कि हफ्ते भर पहले महफूज उसे और उसके दो नाबालिग बेटों को सहारा देने के लिए अपने घर ले आया और तीन रोज पहले उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। उसका नाम गुलिस्ता और बेटों का नाम फरमान तथा अनस रख दिया। आरोप है कि शुक्रवार को महफूज के मात-पिता ने घर में रहने देने की शर्त पर उसके बारह व दस वर्षीय बेटों का खतना करा दिया। इसके बाद दावत भी दी गई। जब हिन्दू संगठनों को पता चला तब तनाव फैल गया। हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने धर्म परिवर्तन पर आक्रोश जताया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और ट्रक चालक महफूज, उसके बाप अंजार, मां मुमताज खतना करने वाले रायपुर गांव के शकील के साथ ही धर्मांतरण कराने वाले इमाम पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर इस मामले में उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है। चेयरमैन डॉक्टर विशेष गुप्ता ने मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए जबरन खतना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा है।