ठाणे। ठाणे सांस्कृतिक शहर है, लेडीज बार का सेंटर नहीं। लिहाजा, भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में जवाबदेह दोषी मनपा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, यह माँग करते हुए ठाणे के विधायक संजय केलकर ने शहर की विविध समस्याओं की वजह भ्रष्टाचार के वायरस को बताया है। ठाणे मनपा में बीते करीब 30 साल से वही शिवसेना सत्तासीन है, जिसके नेतृत्व में राज्य की मौजूदा ठाकरे सरकार है।
विराट जनांदोलन की चेतावनी
शहर की विविध समस्याओं के संदर्भ में बोलते हुए श्री केलकर ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी कि वक्त पड़ा, तो इस संबंध में विराट जनांदोलन किया जाएगा, पर अब कदम बढ़ाया है, तो परिवर्तन करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिहाज से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जहाँ एक तरफ सभी तरह के कामकाज पर पाबंदी लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ ठाणे में सारे नियम-कानून ताक पर रख भोर के 4 बजे तक लेडीज व डांस बार शुरू रहने की बात बेहद शर्मनाक है। कोई आम नागरिक अगर नियम तोड़ता पकड़ा जाता है, तो वह दंडित किया जाता है, पर वक्त की पाबंदी व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये बार खुलेआम चल रहे थे, यह निर्लज्जपना नहीं तो और क्या है ? लिहाजा, इन बारों के परमिट स्थायी रूप से रद्द कर दिए जाएं। साथ ही, संजय केलकर ने मनपा आयुक्त से इस संबंध में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी किए जाने की माँग की है।उनका कहना है कि इन बारों के खिलाफ कार्रवाई मनपा, पुलिस और आबकारी महकमे द्वारा संयुक्त रूप से की जानी चाहिए, तभी वह कारगर होगी, वरना एक-दूसरे के माथे ठींकरा फोड़ मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
इसलिए हुआ जलजमाव
मूसलाधार बारिश के दरमियान शहर में जगह-जगह जलजमाव से नागरिकों को हुई नाहक परेशानी के मुद्दे पर श्री केलकर ने बताया, ‘ मानसून से पूर्व शहर के सभी नालों का जायजा-दौरा किया था, तब देखा गया कि बहुत से नालों की सफाई ही नहीं हुई। ठाणेवासियों के करोड़ों रुपए इस तरह नाले-सफाई का काम पूरा हुए बिना ठेकेदार के गले उतारे जा रहे हैं। यह भी भ्रष्टाचार का वायरस ही तो है, जो बरसाती जलजमाव कर शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया।
उपवन-स्टेशन की समस्याएँ सुलझेंगी शीघ्र
उपवन परिसर के उद्योगलियों की अड़चनों को लेकर उन्होंने केंद्रीय सूक्ष्म-लघु व मध्यम उद्योगमंत्री नारायण राणे और रेलवे स्टेशन क्षेत्र की समस्याएँ केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे के समक्ष रखे जाने की जाने की जानकारी दी है। उनका कहना है कि उनके प्रति दोनों मंत्रियों का रवैया सकारात्मक है तथा श्री दानवे ने इस बाबत शीघ्र ही ठाणे आने की बात कही है।