मुंबई के गूगल ऑफिस में सोमवार को धमकी भरा फोन आया। आरोपी ने फोन पर कहा कि उसने पुणे के ऑफिस में बम लगाया है। इसके बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया.इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। अब इस मामले में पुलिस ने बीकेसी थाने में एफआईआर दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि मुंबई स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरे कॉल आने के बाद हैदराबाद में एक गिरफ्तारी की है। हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ नहीं कहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि इस मामले की जांच चल रही है। इससे पहले भी मुंबई के एनआईए के ऑफिस में धमकी भरा ईमेल आया था। जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान से आने वाला व्यक्ति मुंबई में हमला करेगा।
इस घटना बाद शहर पुलिस और आतंकवाद रोधी दस्ते को अलर्ट किया गया था। जब इस मामले की जांच की गई तो पाया गया कि मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का था। ऐसे ही धमकी भरा में पिछले माह भी आया था। जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह किसी व्यक्ति की शरारत थी। अब एक फिर गूगल ऑफिस में धमकी भरे फोन आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें
”… राहुल गांधी बीच में ही ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को रोकने जा रहे थे”-कांग्रेसी नेता
क्या आपकी निराशा दूर हुई? इस्तीफे पर बालासाहेब थोराट की अहम टिप्पणी!