पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में गुरुवार (10 जुलाई) रात एक दिल दहला देने वाली घटना में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता रज्जाक खान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात काशीपुर थाना क्षेत्र के खालपार इलाके में हुई, जहां हमलावरों ने रज्जाक खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या राजनीतिक कारण हो सकते हैं। जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना के बाद टीएमसी विधायक सौकत मोल्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “रज्जाक खान हमारे क्षेत्र के एक समर्पित और मजबूत नेता थे। यह हत्या ISF समर्थित असामाजिक तत्वों ने नौशाद सिद्दीकी के इशारे पर करवाई है। भांगर में ISF के लिए कोई जगह नहीं है। हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस प्रशासन से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।”
रज्जाक खान भांगर में तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं में गिने जाते थे और स्थानीय स्तर पर उनकी अच्छी पकड़ थी। रज्जाक की हत्या की खबर से इलाके में गुस्से और शोक की लहर है। बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक घटनास्थल पर एकत्र हुए और हमलावरों के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि किसी प्रकार की हिंसा न भड़के। भांगर पहले भी राजनीतिक हिंसा के लिए बदनाम रहा है, और इसी वजह से इस हत्याकांड को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने इस हत्या को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है और मांग की है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें:
सावन विशेष: शिवनगरी का मार्कण्डेय धाम, जहां यमराज को भी हार माननी पड़ी!
गुरुग्राम: टेनिस खिलाडी की गोली मारकर हत्या!
सेना का गौरव, राष्ट्र का स्वाभिमान : सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे की शौर्य गाथा!



