महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बीती रात हुए बवाल के बाद जलगांव में भी दो समुदायों में मारपीट और हिंसक झड़प की खबर है। हालांकि,यह घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मस्जिद में नमाज के समय बाहर म्यूजिक बजाये जाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए। इस घटना में चार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर 45 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि हालात को काबू कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जलगांव में यह घटना 28 मार्च को हुई। जबकि संभाजीनगर शहर के किराड़पुर में बीती रात दो समुदायों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस घटना में छह लोगों के घायल होने की बात कही गई है। कहा जा रहा कि मामूली बातों को लेकर हुई बहस ने पुलिस की गाड़ियों तक को जला दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो कुछ लोग उसकी बातें सुनने को तैयार नहीं हुए और आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। बदमाशों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी।
ये भी पढ़ें
Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में हिंसा,गाड़ियां फूंकी, भारी पुलिस बल तैनात
ललित मोदी का दावा: विदेश में कांग्रेसी नेताओं की संपत्ति, नाम बताया,पता..