उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर शाम एक बड़ी घटना घटी जहां बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई थी। उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई साथ ही देसी बमों से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनमें से उमेश सहित दो की मौत हो गई थी।
वहीं अब इस घटना के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। दरअसल आरोपी माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक आरोपी है। सीसीटीवी फुटेज में काले रंग का कपड़ा पहने जो शख्स लगातार गोलियां चला रहा है, उसे ही अतीक का बेटा असद बताया जा रहा है। क्रेटा कार में बैठा असद तेजी से उतरता है और उमेश पाल पर फायर झोंक देता है। उमेश गोली लगने के बाद भी घर के अंदर जाते हैं तो असद घर के अंदर उन्हें दौड़ाकर एक के बाद एक कई गोलियां दाग देता है।
प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड में में पूर्वांचल के शूटर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ समेत 10 टीमें लगाई गई हैं। उधर, मृतक उमेश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शूटर्स ने उमेश को 7 गोलियां मारी थीं। जिसमें से 6 गोलियां उमेश पाल के शरीर को पार कर गईं थीं, जबकि एक गोली उसकी बॉडी के अंदर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे से पता चला कि सभी गोलियां पिस्टल से ही मारी गई थीं।
ये भी देखें
इस वजह से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने किया गिरफ्तार