24 C
Mumbai
Sunday, December 21, 2025
होमक्राईमनामा"मिट्टी में मिला अतीक का बेटा असद" UP एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया...

“मिट्टी में मिला अतीक का बेटा असद” UP एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया    

असद पर पांच लाख का ईमान घोषित किया गया था।

Google News Follow

Related

उमेश पाल हत्या कांड में अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया है। साथ गुलाम मोहम्मद को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। असद पर पांच लाख का ईमान घोषित किया गया था। उसे झांसी में एनकाउंटर किया गया है। एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने इस बात की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के पास से विदेशी हथियार बरामद किया गया।

गौरतलब है कि दोनों बदमाशों पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया।  इन दोनों का एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व डीएसपी नवेन्द्रू और डीएसपी विमल कर रहे थे। घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किये हैं। पुलिस टीम ने कहा कि एनकाउंटर के समय असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया। बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर पहले ही मारे जा चुके हैं। जिसमें अरबाज और उस्मान चौधरी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

एक ही कटघरे में खड़े हुए अतीक-अशरफ, बहस के दौरान गला सूखा 

अजित पवार ने CM शिंदे और फडणवीस से की मुलाकात, 1 घंटे चली बैठक

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,613फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें