उमेश पाल हत्या कांड में अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मार गिराया है। साथ गुलाम मोहम्मद को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। असद पर पांच लाख का ईमान घोषित किया गया था। उसे झांसी में एनकाउंटर किया गया है। एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने इस बात की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के पास से विदेशी हथियार बरामद किया गया।
गौरतलब है कि दोनों बदमाशों पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया। इन दोनों का एनकाउंटर को अंजाम देने वालों की टीम का नेतृत्व डीएसपी नवेन्द्रू और डीएसपी विमल कर रहे थे। घटनास्थल से एसटीएफ ने विदेश में बने आधुनिक हथियार बरामद किये हैं। पुलिस टीम ने कहा कि एनकाउंटर के समय असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया। बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के दो शूटर पहले ही मारे जा चुके हैं। जिसमें अरबाज और उस्मान चौधरी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
अजित पवार ने CM शिंदे और फडणवीस से की मुलाकात, 1 घंटे चली बैठक