26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाउत्तरप्रदेश: रेल की पटरी पर भारी सामान रखनेवाला गुलजार गिरफ्तार!

उत्तरप्रदेश: रेल की पटरी पर भारी सामान रखनेवाला गुलजार गिरफ्तार!

सोशल मिडिया पर गुलजार की गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए लोग उसकी आलोचना कर रहें है, तो दूसरी तरफ लोगों की जान को खतरें में डालने के लिए उसे कड़ी सजा देने की मांग भी की है।

Google News Follow

Related

क्या आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने,लाखों व्यूज और हजारों सब्सक्रइबर्स जुटाने के लिए हजार से अधिक लोगों की जान के साथ खेल सकते है ? विवेक से युक्त व्यक्ति ऐसी चीज करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। वहीं उत्तरप्रदेश से मात्र यूट्यूब वीडिओ बनाने के कारण से गुलजार शेख रेल की पटरी पर भारी चीजे रखता था, जिसे आज रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने की खबर सामने आयी है।

दरसल गुलजार, कई दिन से रेल की पटरीयों पर कुकर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पत्थर, सरिया, साइकल, सिलिंडर जैसी चीजें रखकर निकल जाया करता था। आपको बता दें, गुलजार के पटरी पर अंडा, पैसे, साथ ही रेलगाड़ी द्वारा उन वस्तुओं को उड़ाए जाने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया करता था। आपको बता दें की, गुलजार का यूट्यूब पर इंडियन हैकर गुलजार के नाम से चैनल है, जिसपर 2 लाख 37 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर भी है।

हाल ही में भारत में लगातार हो रहें रेल हादसों से रेलवे विभाग परेशान है। बता दें, कुछ दिन पहले ही झारखंड में हावडा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई तो कई घायल थे। ऐसे में गुलजार के युटुब वीडिओ और उसके कंटेंट को देख कर रेल प्रशासन को छटका लगना लाज्मी है। आपको बता दें, भाजप के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुलजार के वीडिओ और फोटो को ट्विटर पर डालते हुए उसके कारनामों की पोल खोल की है।

गुलजार की विडियो के बाद लोगों ने रेल प्रशासन से पिछले हादसों की विस्तृत जांच की मांग की है। सोशल मिडिया पर गुलजार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए लोग उसकी आलोचना कर रहें है, तो दूसरी तरफ लोगों की जान को खतरें में डालने के लिए उसे कड़ी सजा देने की मांग भी की है। सोशल मीडिया पर  कुछ लोगों ने युटुब से भी ऐसे कंटेंट को अपने माध्यम से प्रसिद्धी देने का कारण पूछा है।

यह भी पढ़ें:

हमास का अगला चीफ खालिद मशाल, क्या है भारत कनेक्शन?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें