क्या आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने,लाखों व्यूज और हजारों सब्सक्रइबर्स जुटाने के लिए हजार से अधिक लोगों की जान के साथ खेल सकते है ? विवेक से युक्त व्यक्ति ऐसी चीज करने के बारे में सोच भी नहीं सकता। वहीं उत्तरप्रदेश से मात्र यूट्यूब वीडिओ बनाने के कारण से गुलजार शेख रेल की पटरी पर भारी चीजे रखता था, जिसे आज रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार करने की खबर सामने आयी है।
दरसल गुलजार, कई दिन से रेल की पटरीयों पर कुकर, इलेक्ट्रिक बोर्ड, पत्थर, सरिया, साइकल, सिलिंडर जैसी चीजें रखकर निकल जाया करता था। आपको बता दें, गुलजार के पटरी पर अंडा, पैसे, साथ ही रेलगाड़ी द्वारा उन वस्तुओं को उड़ाए जाने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया करता था। आपको बता दें की, गुलजार का यूट्यूब पर इंडियन हैकर गुलजार के नाम से चैनल है, जिसपर 2 लाख 37 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर भी है।
हाल ही में भारत में लगातार हो रहें रेल हादसों से रेलवे विभाग परेशान है। बता दें, कुछ दिन पहले ही झारखंड में हावडा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई तो कई घायल थे। ऐसे में गुलजार के युटुब वीडिओ और उसके कंटेंट को देख कर रेल प्रशासन को छटका लगना लाज्मी है। आपको बता दें, भाजप के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुलजार के वीडिओ और फोटो को ट्विटर पर डालते हुए उसके कारनामों की पोल खोल की है।
Identify these anti nationals who create railway accidents
There have been several instances of sabotage / signals being covered with paper/ deliberate obstacles being put on tracks
Look at Gulzar Sheikh.. putting stones, cycles, obstacles on rail tracks
God knows who all… pic.twitter.com/2CMg6E0Mfc
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) August 1, 2024
गुलजार की विडियो के बाद लोगों ने रेल प्रशासन से पिछले हादसों की विस्तृत जांच की मांग की है। सोशल मिडिया पर गुलजार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए लोग उसकी आलोचना कर रहें है, तो दूसरी तरफ लोगों की जान को खतरें में डालने के लिए उसे कड़ी सजा देने की मांग भी की है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने युटुब से भी ऐसे कंटेंट को अपने माध्यम से प्रसिद्धी देने का कारण पूछा है।
यह भी पढ़ें: