उत्तरप्रदेश: धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल अवैध चर्च को ध्वस्त करा दिया गया!

पुलिस ने स्पष्ट किया है की, जैसे उन्हें जानकारी मिल रही है वैसे कारवाई की और बढ़ रहें है। उन्होंने कुछ ऐसे सेंटर और अवैध धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल लोगों को चिन्हित करना शुरु कर दिया है।

उत्तरप्रदेश: धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल अवैध चर्च को ध्वस्त करा दिया गया!

Uttar Pradesh: Illegal church involved in religious conversion activities was demolished!

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में अवैध चर्च द्वारा भोलेभाले लोगों को धर्मांतरण का शिकार बनाने की खबर के बाद पुलिस ने करवाई की है। उत्तप्रदेश पुलिस ने अवैध चर्च को ध्वस्त कर दिया है। बता दें की उत्तरप्रदेश में बहला-फुसलाकर या जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने के खिलाफ सख्त कानून है। फिर भी धर्मपरिवर्तन की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं है। इसी बीच मिर्जापुर में अवैध चर्चा द्वारा भोलेभाले गांव वालों को बहला-फुसला कर उनका धर्मपरिवर्तन करवाया जा रहा था।

मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन ने बताया है की, उन्हें इलाके में अवैध रूप से कुछ ऐसे सेंटर और चर्च चलाए जाने की जानकारी मिली जहां गलत तरीके से धर्मांतरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसी ही सूचना मिली की थाना अहरौरा क्षेत्र के जंगल इलाके में वन विभाग के भूमि पर अवैध चर्च बनाया हुआ है। साथ ही बगल के इलाकों के असाक्षर एवं भोले लोगों को यह अपराधिक तरीके से धर्मांतरीत कराते थे। इसी पर पुलिस प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है।

आप को बता दें, की यह चर्च वन विभाग की जमीन को पर बनया गया था। इसपर कारवाई के पूर्व नोटिस भी भेजा गया था, जिसका कोई जवाब नहीं आया। आखिर में पुलिस, वनविभाग की टीम ने संयुक्त कारवाई करते हुए अवैध चर्च पर हथौड़ा चलाया। पुलिस ने आश्वासन दिया है की, आगे भी इस तरह से चल रहें केंद्रों शिनाख्त की जाएगी और इसी तरह से प्रभावी करवाई की जाएगी।

पुलिस ने स्पष्ट किया है की, जैसे उन्हें जानकारी मिल रही है वैसे कारवाई की और बढ़ रहें है। उन्होंने कुछ ऐसे सेंटर और अवैध धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल लोगों को चिन्हित करना शुरु कर दिया है। पुलिस का दावा की ऐसी गतिविधियों में संलिप्त अपराधी इसे बड़े ही संस्थागत तरीके से अपने काम को अंजाम दे रहें है, भविष्य में उनके विरुद्ध प्रभावी कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

मणिपूर: सेना और बीएसएफ ने ध्वस्त किया कुकी व्रिदोहियों का बंकर!

Exit mobile version