29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमक्राईमनामाUttar Pradesh:थम नहीं रहा जहरीली शराब का कहर,अब तक 51 लोगों ने...

Uttar Pradesh:थम नहीं रहा जहरीली शराब का कहर,अब तक 51 लोगों ने गंवाई जान

Google News Follow

Related

अलीगढ़।अलीगढ़ में जहरीली शराब से शनिवार को भी 19 लोगों की मौत हुई। अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि केवल 25 मौत ही हुई है। वहीं ,इनामी शराब ठेकेदारों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। इधर ,एसएसपी ने एसओ लोधा अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। पिसावा थानाक्षेत्र के गांव शादीपुर में पांच मौत से अफसरों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार संतोष कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।  ग्रामीणों का आरोप है  कि सभी मौते जहरीली शराब के पिने से हुई हैं।इसके बाद जट्टारी का गांव मादक और लोधा के करसुआ में मौतों की सूचना मिली। गांव करसुआ में गैस बॉटलिंग प्लांट के बाहर कैप्सूल ट्रक में भी शव मिला। अलग-अलग गांवों में मौत का क्रम जारी रहा। मेडिकल कॉलेज में दो दिन में शराब से 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

शनिवार देर रात तक 51 लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। शवों के आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन का कहना है कि शराब से केवल 25 ही मौतें हुई है। शेष जिन लोगों का पोस्टमार्टम हुआ है, उनकी रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आ जाएगा।उधर, ग्रामीणों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 51 से भी ज्यादा है, क्योंकि कई लोगों ने अपने परिजनों का बगैर पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जहरीली शराब कांड की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो चुकी है। जांच कर रहे एडीएम प्रशासन ने डीपी पाल ने बताया कि शराब कांड के मामले में निलंबित हुए जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, खैर एसडीएम अंजनि कुमार, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, सीओ खैर शिवप्रताप सिंह, सीओ गभाना कर्मवारी सिंह, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर लोधा अभय शर्मा, इंस्पेक्टर जवां चंचल सिरोही को नोटिस जारी किया गया है। जो ठेका सील किया गया था। वह ट्यूवबैल के कमरे से संचालित हो रहा था। खेत मालिक ही वहां से शराब बेचता था। वहीं ककौला क्षेत्र की दुकान अंडला में संचालित की जा रही थी। इतना ही नहीं विभाग ने दुकान के गेट को सील किया। शनिवार को उसकी छत ही टूटी पाई गई। शराब कांड के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों पर पुलिस द्वारा 50-50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया जा चुका है।

शनिवार को पुलिस की छह टीमों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। लोधा थानाक्षेत्र रायट गांव में जहरीली शराब से अंग्रेज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक की बेटी का निकाह होना था। ग्रामीणों ने परिजनों को मौत की बात न बताते हुए घर से दूर निकाह कराया। इस गांव में नौ लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें