भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इंदौर में हुए ‘हनीट्रैप’ मामले में एक विशेष जांच दल (SIT) ने रविवार को उन्हें ‘महत्वपूर्ण ‘पेन ड्राइव सौंपने को कहा है।एसआईटी के विवेचना सहायक (निरीक्षक) शशिकांत चौरसिया की ओर से कमलनाथ को एक पेज का नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि हनीट्रैप कांड में पेन ड्राइव और सीडी अत्यंत महत्वपूर्ण सबूत है। इससे जांच को और प्रभावशाली तथा सुदृढ़ बनाया जा सकता है। इसलिए आपसे अपेक्षा है कि वह यह कहा कमलनाथ ने दो जून को दोपहर 12:30 भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास में उपस्थित रहें और एसआईटी में शामिल एक निरीक्षक को बयान दर्ज कराते हुए पेन ड्राइव और सीडी का भौतिक सबूत सौंपें।
कमलनाथ ने कहा है कि वह हनीट्रैप मामले में एसआईटी के जारी नोटिस का जवाब देंगे। उन्होंने कहा, कांड की यह पेन ड्राइव उनके पास पास कहां है? यह तो आप में (पत्रकारों) से बहुत लोगों के पास है। यह पेन ड्राइव तो पूरे प्रदेश में घूम रही है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि उन्होंने हनीट्रैप कांड को लेकर पेन ड्राइव की राजनीति कभी नहीं की। उन्होंने हालांकि, कहा कि उस समय उनके मुख्यमंत्री होने के कारण पुलिस उन्हें इस मामले में जांच की प्रगति के बारे में स्वाभाविक रूप से अवगत कराती रहती थी।
बता दें कि हनीट्रैप मामले ने 2019 में काफी सुर्खियां बटोरी थी। उसी साल सितंबर महीने में भोपाल और इंदौर में पांच महिलाओं और एक पुरुष को कथित तौर पर अच्छे लोगों को फंसाने और आपत्तिजनक वीडियो के साथ ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। नोटिस में बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की उस कथित पेन ड्राइव का जिक्र किया गया है, जिसका जिक्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हाल ही में 21 मई को आयोजित एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। हनीट्रैप गिरोह की पांच महिलाओं व उनके ड्राइवर को भोपाल और इंदौर से सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उस समय उस समय कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार सूबे की सत्ता में थी।