26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाLucknow to Mumbai Pushpak Express चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप

Lucknow to Mumbai Pushpak Express चलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप

Google News Follow

Related

मुंबई। चलती ट्रेन में महिला के साथ कथित गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार थी। चार बदमाशों  को गिरफ्तार किया गया है। ट्रेन में पहले महिला का सामान लूटने की कोशिश की गई। इसके बाद महिला के साथ सामुहिक बलात्कार किया। मिली जानकारी के अनुसार इगतपुरी स्टेशन से करीब 8 लोग एक स्लीपर कोच में सवार हुए। इन सबने सबसे पहले 15 से 20 यात्रियों से लूटपाट की। उसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रही एक 20 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया। मुंबई जीआरपी मुताबिक कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन पर इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि आरोपी लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में इगतपुरी से स्लिपर बोगी के कोच नंबर डी-2 में सवाल हुए थे। रेलवे पुलिस ने इस मामले में IPC की 395, 397, 376(D), 354, 354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट 37और 153 के तहत मामला दर्ज किया है।

यह घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे के आसपास स्लीपर कोच में हुई है। इस अप्रत्याशित घटना से लोगों के बीच में यात्रियों के बीच में भय का माहौल है। जीआरपी के पुलिस कमिश्नर कैसर खालिद के मुताबिक जब ट्रेन घाट इलाके से गुजर रही थी। तब लुटेरों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। घाट पार करने के बाद कसारा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीड़िता ने यात्रियों से मदद की गुहार लगाई। जीआरपी ने भी तुरंत एक्शन लिया। फिलहाल चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जबकि अन्य चार लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। यह मामला जीआरपी और क्राइम ब्रांच की टीम मिलकर इन्वेस्टिगेट कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक लुटेरों द्वारा लूटी गई तकरीबन 96 हज़ार 390 रुपए की संपत्ति जिनमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे और 34 हज़ार 200 नकद बरामद किया गया है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें