29 C
Mumbai
Monday, September 23, 2024
होमक्राईमनामाPalghar: फैक्ट्री में श्रमिक संघ का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Palghar: फैक्ट्री में श्रमिक संघ का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

फेक्‍ट्री परिसर में पुलिस की भारी व्यवस्था की गयी है। पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया है कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के पालघर में स्टील फैक्ट्री में हुए भीड़ के हमले में 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस घटना में भीड़ द्वारा अब तक 12 वाहनों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए करीब 27 उपद्रवियों को अब तक हिरासत में ले लिया है।

ज्ञात हो कि पालघर जिले के बोईसर कस्‍बे में स्थित स्‍टील की फेक्‍ट्री है। शनिवार को एक श्रमिक संघ के करीब 100 से अधिक सदस्‍य अचानक फेक्‍ट्री परिसर में जबरन घुस गए। उन्‍होंने अंदर आने के साथ ही वहां पर मौजूद कर्मियों से मार-पिटाई शुरू कर दी और परिसर में भी तोड़फोड़ की। श्रमिक संघ के उग्र सदस्‍यों ने पुलिस को भी नहीं बख्‍शा और उनके वाहनों को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया। श्रमिक संघ के सदस्‍यों को काबू करने के चक्‍कर में करीब 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

वही, फेक्‍ट्री के अधिकारी का कहना है कि कंपनी में श्रमिक संघ से संबंधित एक मुद्दा लंबे समय से चल रहा था। हालांकि उन्‍होंने ये नहीं बताया है‍ कि वो क्‍या मुद्दा था, जिसकी वजह से ये सब कुछ हुआ है। अधिकारी का यह भी कहना है कि जब पुलिस दल इस उग्र भीड़ को शां‍त कराने वहां पहुंचा तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों पर भी पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत  का माहौल है और फेक्‍ट्री परिसर के आसपास भी लोगों के मन में डर बैठ गया है।

पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के ऊपर हत्‍या की साजिश, तोड़फोड़ करने, और जानमाल को हानि पहुंचाने की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना के बाद फेक्‍ट्री परिसर में पुलिस की भारी व्यवस्था की गयी है। पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने बताया है कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें​-​

Mother’s Day 2022:अहसास, तो कही दी गयी “मां” को शुभकामनाएं

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें