उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) ने सोमवार (20 जनवरी) की रात शामली में कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाशों को ढेर किया। ये सभी बदमाश इनामी थे, जिनमें एक बदमाश एक लाख का इनामी था। एसटीएफ और बदमाशों के बीच की मुठभेड़ में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हुए। बदमाशों से कई हथियार जब्त किए गए है।
दअरसल शामली के झिंझाना में एसटीएफ की मेरठ इकाई टीम देर रात करीब 2 बजे मुस्तफा कग्गा गैंग के कुख्यात बदमाशों का पिछा कर रही थी, कार सवार बदमाशों को टीम ने घेरते ही, उन्होंने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर की। दोनों के बीच कई राउंड फायर हुए। इसमें गैंग का मुख्य सदस्य और एक लाख का इनामी अरशद और उसके 3 साथी मंजीत, सतीश और एक अन्य ढेर किए गए।
गैंग का मुख्य सरगना अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव का रहने वाला था, जो हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में वांछित था। वहीं उस पर कई संगीन मुकदमे भी दर्ज थे। एसटीएफ के अनुसार, अरशद पर सहारनपुर के बेहट में डकैती और लूट के कई मामले दर्ज है, साथ ही थाना गंगोह में हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता में डकैती, थाना रामपुर मनिहारन में भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है की मुजफ्फरनगर और शामली के भी कई थानों में अरशद के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है। एनकाउंटर के दौरा एसटीएफ की टीम को मौके से कई हथियार भी मिले हैं।
फायरिंग के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को गोली लगी। गंभीर हालत में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:
योगी सरकार एक अब तक का बड़ा एनकाउंटर, एक ही मुठभेड़ में 4 अपराधी ढेर!
नक्सल सफाई अभियान: एक करोड़ के नामी नक्सलवादी समेत 14 नक्सली ढेर!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहला फ़रमान, WHO से बाहर हुआ अमेरिका!
बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के साढ़े सात वर्षों में पहली बार एसटीएफ ने एक साथ 4 कुख्यात अपराधियों को ढेर किया है। इसे योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर भी कहा जा सकता है।