बसपा सुप्रीमों की चौकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को पदों से हटाया​!

बसपा सुप्रीमों की चौकाने वाला फैसला, भतीजे आकाश आनंद को पदों से हटाया​!

UP-Lok-Sabha-Election-2024-Akash-Anand-continued-campaigning-despite-Mayawati

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश अब रंग बदलती दिखाई दे रही है|प्रदेश में मौसमी गर्मी के साथ ही साथ राजनीतिक पारा भी चढ़ता दिखाई दे रहा है|प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद बसपा सुप्रीमों बहन मायावती चौकाने वाला ऐलान कर सभी को चौका दिया| मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा के महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है|

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बड़ा व महत्वपूर्ण फैसला लिया है| मायावती के इस निर्णय ने सभी को अचंभित कर दिया है| उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और बसपा उत्तराधिकारी के महत्वपूर्ण पद से पद से हटाने का निर्णय लिया है| इस निर्णय पर मायावती ने पार्टी के महत्वपूर्ण पद को लेकर दूरदर्शिता की कमी की बात कही गयी|

बसपा सुप्रीमों ने अपने ‘एक्स’ पर आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी बनाने को लेकर लिखा कि व्यापक हित में अनुकूल क्षमता आने तक अभी उन्हें इन दोनों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है|उन्होंने आगे लिखा, जबकि इनके पिता आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे|बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा.आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हटने वाला है|

बहुजन समाज पार्टी की नई पीढ़ी के तौर पर पार्टी में अहम पदों पर काबिज किए गए आकाश को बीते वर्ष दिसंबर में लखनऊ में हुए पदाधिकारियों के सम्मेलन में मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से दूर रखने का निर्णय भी लिया था। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव आने पर आकाश आनंद ने बसपा की जनसभाओं की शुरुआत नगीना से की। जानकारों की मानें तो इस जनसभा में उन्होंने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर सीधा हमला बोला, जो बसपा नेतृत्व को रास नहीं आया।

यह भी पढ़ें-

सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के पीएम मोदी, कहा शहजादे को देना होगा जवाब!

Exit mobile version