27 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमक्राईमनामाछत्तीसगढ़: कवर्धा में भीषण सड़क दुर्घटना,15 मजदूरों की मौत; 20 से अधिक...

छत्तीसगढ़: कवर्धा में भीषण सड़क दुर्घटना,15 मजदूरों की मौत; 20 से अधिक घायल!

Google News Follow

Related

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार एक भीषण सड़क दुर्घटना में हुई, जिसमें 15 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी| इस दुर्घटना में लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| बता दें कि हादसे के दौरान पिकअप में 40 से ज्यादा मजदूर सवार बताए गए हैं। हादसा होते आसपास के लोगों ने गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पहुंचकर है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया|  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूरों की पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई |पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला किसी तरह पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है|

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पिकअप के पास मजदूर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले रविवार रात भी कोतवाली क्षेत्र के सिंघनपुरी गांव के पास एक ही ट्रक से पुलिस की तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई थीं। इसमें एक आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, वहीं चालक समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के निधन की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता में जुटा है|

यह भी पढ़ें-

LS 2024: पांचवें चरण में 1.00 बजे तक 36. 73 प्रतिशत मतदान हुआ!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें