जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला; डोडा में आर्मी बेस पर फायरिंग,1 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला; डोडा में आर्मी बेस पर फायरिंग,1 आतंकी ढेर

terrorist-attack-on-army-post-in-jammu-and-kashmir-doda-district-1-terrorist-killed

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन पहले रियासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया था​|​ आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया​|​ इसके बाद बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस घाटी में जा गिरी​|​ इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए​|​ अब जबकि यह घटना ताजा है तो जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने एक और जगह पर हमला किया है​|​

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों ने सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस (TOB) पर फायरिंग की है| आतंकियों के हमले का भारतीय सेना ने जोरदार जवाब दिया| इस मुठभेड़ में भारतीय सेना की ओर से दी गई जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकी मारा गया है| आतंकियों के हमले में एक शख्स घायल हो गया है| इस संबंध में जानकारी देर रात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी|

पिछले तीन दिनों में तीन जगहों पर आतंकी हमले की घटनाएं सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है​|​ साथ ही पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं​|​ इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं, राजमार्गों और पंजाब व हिमाचल की सीमा चौकियों पर विशेष निगरानी रखी गई है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों ने सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस (टीओबी) पर गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इसमें 3 जवान घायल हो गए​| हालांकि, डोडा में मुठभेड़ अभी भी जारी है और सेना को आशंका है कि कुछ जगहों पर आतंकी छिपे हुए हैं और बैकग्राउंड में सर्च ऑपरेशन चल रहा है​|​

इस बीच जम्मू-कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है​|​ अपने संदेश में उन्होंने पर्यटकों और गैर-स्थानीय लोगों को ऐसे हमलों के प्रति आगाह किया​|​टीआरएफ को 2023 में भारत सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है।

​​यह संगठन कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है​|​घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है​|​यह भी खबर है कि आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है​|​

यह भी पढ़ें-

Dombivli MIDC: एक और फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार हो रहे धमाके, क्षेत्र में भय का माहौल!

Exit mobile version