झारखंड में ईडी की कार्रवाई में मिले कैश पर प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला!

झारखंड में ईडी की कार्रवाई में मिले कैश पर प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला!

Prime Minister's attack on opposition on cash found in ED action in Jharkhand!

लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में रैलियों और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है|इस दौरान वे आज उड़ीसा में रैली और जनसभा को संबोधित किया|प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ीसा की बीजेडी सरकार पर जमकर हमला बोतले कहा कि एक बार भाजपा को मौका देकर देखिये, पांच वर्ष में हम उड़ीसा को नंबर वन बना देंगे|भाजपा आपकी हर समस्या का समाधान करेगी|भाजपा के लिए आपका कल्याण ही सर्वोपरि है| 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा दौरे पर झारखंड में ईडी की कार्रवाई की भी जिक्र किया|इस दौरान उन्होंने झारखंड के रांची में ईडी की छापेमारी में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर मिले नोटों के ढेर को लेकर जमकर हमला बोला है|पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं| बता दें कि ईडी की छापामारी में आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर पर 25 करोड़ से अधिक का जब्त किया है| 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मोदी चोरी किया हुआ माल पकड़ रहा है| यदि इनकी चोरी और लूट बंद कर दूं तो ये गाली देंगे कि नहीं देंगे? गाली खाकर काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए, मुझे आम नागरिकों की पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए? इसी क्रम में उन्होंने राजीव गांधी का 4 दशक पहले उड़ीसा में कही गयी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली एक रुपया भेजता है, लेकिन गरीब तक सिर्फ 15 पैसा ही मिल पाता है| 

पीएम मोदी ने कहा कि यदि इस गरीब मां के बेटे को मौका दिया, तब मैं मैं एक रुपया भेजूंगा और एक पाई भी किसी को खाने नहीं दूंगा और जो खाएगा वो जेल की रोटी चबाएगा|ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार बनेगी| उन्होंने कहा कि ओडिशा को भाजपा का पहला सीएम मिलेगा,जो ओडिशा की मिट्टी, यहां की संस्कृति को अपने सिर माथे लगाकर चलेगा, उसे ही भाजपा अपना पहला सीएम बनाएगी|  

पीएम ने कहा कि मुझे ये देखकर दुख होता है कि बीजेडी सरकार ने आपको सही अवसर नहीं दिए|मोदी जो योजनाएं बनाता है, उनको बीजेडी सरकार ने लागू नहीं होने दिया, जो लागू हुईं, उनमें बीजेडी ने अपने भ्रष्टाचार का ठप्पा लगा दिया| प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र में ओडिशा के तेज विकास, आपके सपनों को पूरा करने की इच्छा शक्ति है|महिलाओं के लिए जो सुभद्रा योजना लाए हैं, वो अद्भुत है|ये योजना यहां की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी| 

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के उड़ीसा दौरे पर उमड़ा जन सैलाब!

Exit mobile version