25.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनियालोकसभा के माहौल में सेंसर बोर्ड ने बदल दी फिल्म की डेट?...

लोकसभा के माहौल में सेंसर बोर्ड ने बदल दी फिल्म की डेट? ‘साबरमती रिपोर्ट’ !

Google News Follow

Related

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी उत्सुकता थी लेकिन हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। ये बहुप्रतीक्षित फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म नई डेट पर रिलीज होगी| इसकी जानकारी इस फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए दी है|

इस फिल्म में विक्रांत मेसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसी तरह अब कहा गया है कि यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी| तो अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए और इंतजार करना होगा, लेकिन जानकारी ये भी सामने आई है कि इस फिल्म की डेट सीधे तौर पर सेंसर बोर्ड ने ही बदल दी है|

सेंसर बोर्ड ने बदली तारीख?: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर 27 फरवरी को रिलीज हुआ था। इसके बाद इस फिल्म की चर्चा होने लगी|कुछ दिन पहले ही बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था|कहा जा रहा था कि ये फिल्म 3 मई को रिलीज होगी| लेकिन अब ये तारीख बदल गई है|रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने सेंसर सर्टिफिकेट के लिए भेजा था।

उस वक्त सेंसर बोर्ड ने रिलीज डेट बदल दी थी। क्योंकि अगर फिल्म लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज होती तो मेकर्स को आचार संहिता की समस्या का सामना करना पड़ता| इसलिए इस फिल्म की डेट 2 अगस्त तक टालने का फैसला लिया गया|

फिल्म की नई तारीख की घोषणा: राशि खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की नई तारीख की घोषणा की है। इस बार उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, ‘साबरमती रिपोर्ट की फाइलें 2 अगस्त 2024 को एक बार फिर खोली जाएंगी।’ वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर विक्रांत मेस्सी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है|

यह भी पढ़ें-

IPL 2024: राजस्थान ‘यशस्वी’; जयसवाल की शतकीय पारी, 14 रन पर 5 विकेट चटकाए!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें