लखनऊ। सीएम योगी ने दीपोत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मिल जुलकर खुशियां बांटने पर त्यौहार का उल्लास बढ़ता है। वहीं, उन्होंने कहा कि 100 साल पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी। यहां से यह मूर्ति अलग-अलग हाथों में पहुंचते-पहुंचते कनाडा के विश्वविद्यालय में पहुंची थी। अब यह मूर्ति उत्तर प्रदेश को 11 नवंबर को दिल्ली में प्राप्त होगी। जिसे अन्नपूर्णा मंदिर में स्थापित किया जाएगा। सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि दिवाली का पर्व गरीबों के साथ मनाएं।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों सहित @UPGovt के अधिकारियों और कर्मचारियों से दीपावली पर समाज के निर्धन और कमजोर वर्गों के लोगों के साथ पर्व की खुशियों में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 2, 2021
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से भारत की विरासत को वैश्विक मंच पर स्थान प्राप्त हुआ। उनके प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रह। इससे 200 देश जुड़े। प्रयागराज कुंभ को वैश्विक मान्यता, आयुष को दुनिया में मान्यता मिली। इसके अलावा आयुर्वेद को विश्व में स्थान मिला। यूपी के सीएम ने कहा कि 100 वर्ष पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी जो कई हाथों से होकर कनाडा के एक विश्वविद्यालय तक पहुंच गई। पीएम मोदी की अनुकम्पा से यह मूर्ति यूपी को प्राप्त हो रही है। यूपी सरकार 11 नवम्बर को यह मूर्ति दिल्ली में प्राप्त करेंगे।
100 साल पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हुई थी। यहां से यह मूर्ति अलग-अलग हाथों में पहुंचते-पहुंचते कनाडा के विश्वविद्यालय में पहुंची थी। अब यह मूर्ति उत्तर प्रदेश को 11 नवंबर को दिल्ली में प्राप्त होगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/8uQWup1rbO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2021
11 नवम्बर को गोपाष्टमी के दिन मूर्ति हमें मिलेगी। दिल्ली से चलकर कासगंज से सोरों में विश्राम होगा। इसके बाद 13 नवंबर को कानपुर से उन्नाव, लखनऊ होते हुए यह मूर्ति अयोध्या आएगी। 14 नवंबर को यह मूर्ति काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। 11 नवम्बर से यात्रा शुरू होकर 14 नवम्बर को मां की मूर्ति काशी पहुंचेगी। 14 नवम्बर को काशी धाम में मूर्ति की स्थापना होगी। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हमने कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति प्राप्त की है।