24 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमदेश दुनियाYogi government:​ ​धार्मिक स्थलों से हटाए गये​​ ​11 हजार लाउडस्पीकर !​ 

Yogi government:​ ​धार्मिक स्थलों से हटाए गये​​ ​11 हजार लाउडस्पीकर !​ 

यूपी सरकार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट से 30 अप्रैल तक अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था|

Google News Follow

Related

सीएम योगी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान जारी है| अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के निर्देश के बाद बुधवार सायं तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल कर 10923 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए गए, जबकि 35221 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप करवाई गई|

बता दें कि यूपी सरकार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट से 30 अप्रैल तक अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था|

आगरा जोन में 413, मेरठ जोन में 1204, बरेली जोन में 1070, लखनऊ जोन में 2395, कानपुर जोन में 1056, प्रयागराज जोन में 1172, गोरख​​पुर जोन में 1788, वाराणसी जोन में 1366, कानपुर कमिश्नरेट में 80, लखनऊ कमिश्नरेट में 190, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 19 और वाराणसी कमिश्नरेट में 170 लाउडस्पीकर उतारे गए|

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय मानकों के अनुरूप ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात कही थी| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी नए धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं लगेंगे| जहां पहले से लगे हैं वहां भी आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाये| इसके अलावा धर्मगुरुओं से बातचीत कर आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतरवाने और आवाज कम करवाने के निर्देश भी दिए थे| जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने यह अभियान चलाया है|

यह भी पढ़ें-

अंधेरी में तोड़े गए एंफी थिएटर को लेकर राज्यपाल से मिले कलाकार

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें