भारत की हार: खेल भावना को धता बता मौत से खेल रहे हैं पाकिस्तानी 

जश्न में हुई फायरिंग अलग-अलग जगहों पर 12 की मौत  

भारत की हार: खेल भावना को धता बता मौत से खेल रहे हैं पाकिस्तानी 

इस्लामाबाद। टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के नागरिक इस जीत को पचा नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान में जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि पाक में इस जश्न के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग घटनाओं में बारह लोगों को गोली लगने से जान चली गई है।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की मानें तो, कराची के ओरांगी टाउन के सेक्टर 4 में अज्ञात दिशा से आई बुलेट की वजह से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, गुलशन-ए-इकबाल इलाके में जीत की खुशी में हो रही हवाई फायरिंग को रोकने पहुंचे अब्दुल गनी नाम के एक सब-इंस्पेक्टर को भी गोली लगी। इसके अलावा कराची के सचल गोथ, ओरांगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलिर सहित कई इलाकों में हवाई फायरिंग किए जाने की खबरें हैं। रविवार को हुए हाई प्रोफाइल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ पहली जीत है।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन कल के मैच में भारत की हार के बाद यह सिलसिला टूट गया। बता दें कि भारत को 29 साल बाद पाकिस्तान के हाथों हार मिली है।  इससे पहले भारत ने 5 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है।

Exit mobile version