पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को चालीस बीघा जमीन पर होगा “अपना घर”      

पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को बसाने के लिए चालीस बीघा जमीन का चयन किया गया है।   जैसलमेर जिला प्रशासन ने  जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर मूल सागर के पास उन्हें बसाया जा रहा है।   

पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को चालीस बीघा जमीन पर होगा “अपना घर”        

राजस्थान में पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को बेघर किये जाने के बाद उन्हें बसाने के लिए चालीस बीघा जमीन का चयन किया गया है। बताया जा रहा है कि जैसलमेर जिला प्रशासन ने  जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर मूल सागर के पास उन्हें बसाया जा रहा है। यहां जिला प्रशासन बिजली और पानी की भी व्यवस्था करेगा। जगह के चयन के बाद इस स्थान को समतल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस जमीन के चयन के बाद पूजा पाठ कर आगे का कार्य शुरू किया गया है। इस लगभग 200 के परिवार को बसाया जा सकता है।

वहीं, बताया जा रहा है कि जमीन के चयन के जब पाकिस्तान से आये हिन्दू विस्थापितों इस संबंध की खबर मिली तो वे खुश हो गए हैं। साथ ही, उन्होंने जिला कलेक्टर टीना डाबी को धन्यवाद दिया है। वैसे राजस्थान में यह पहला मौक़ा है जब पाकिस्तान से आये हिन्दू को जिला प्रशासन द्वारा बसाया जा रहा है।

बता दें कि,राजस्थान में अमर सागर से गांव पाकिस्तानी हिन्दू सरकारी भूमि पर निवास कर रहे थे। इसके बाद 16 मई को जिला प्रशासन ने हटा दिया था। अब जिला प्रशासन इन पाकिस्तानी हिन्दुओं को बसाने के लिए चालीस बीघा जमीन का चयन किया है। वर्तमान में ये हिन्दू एक रैन बसेरा में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर विकास न्यास ने पाकिस्तान से आये हिन्दुओं को यह जमीन दिखाई। जिसको उन्होंने पसंद किया, उसके बाद उन्हें यहां विस्थापित करने का कार्य शुरू किया गया। टीना डाबी ने बताया कि नगर विकास न्यास और  पाकिस्तानी हिन्दुओं की कमेटी द्वारा तय करने के बाद उन्हें यह जमीन मुहैया कराई गई। इसमें कौन कौन निवास करेगा यह सब पाकिस्तानी  हिंदुओं की कमेटी तय करेगी।  हालांकि, कमिटी  जिला प्रशासन को उनकी सूची सौंपेगी।

ये भी पढ़ें       

 

तमिलनाडु के विद्वान PM मोदी को सौंपेंगे सेंगोल, नए संसद में होगा स्थापित 

ठग सुकेश चंद्रशेखर ने NHRC को लिखी चिट्ठी, जेल प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

IPL 2023: गुजरात को महंगी पड़ी एक ‘नो बॉल’, ऋतुराज ने बदल दी खेल की तस्वीर

Exit mobile version