21 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाMP: नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 5.21 लाख परिवारों ने किया 'गृहप्रवेश'

MP: नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 5.21 लाख परिवारों ने किया ‘गृहप्रवेश’

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लिया| इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी किया| 

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश में आज पांच हजार से अधिक परिवारों को नये सवेरा के तहत अपने में गृह प्रवेश कराया गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों का इनके आशियाने में गृह प्रवेश कराया|

गौरतलब है कि दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लगभग 5.21 लाख लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेशम’ में भाग लिया| इस दौरान प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी किया|

वहीं, इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी रिलीज में कहा गया था कि देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है| इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया|

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और महत्वपूर्ण कदम देखे जा रहे हैं, जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्ष​​ण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा था कि मध्य प्रदेश में ग्रामीण भाई-बहनों के लिए एक नया सवेरा होगा| उन्होंने लिखा था, “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत करीब 5.21 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा| ” उन्होंने कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे|

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज छतरपुर जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री आवास के तहत बने 5 लाख से अधिक मकानों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया|
यह भी पढ़ें-

असम और मेघालय ने 50 साल पुराने सीमा विवाद सुलझाने के लिए किया करार 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,696फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें