नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है। स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी भारतीय नागरिक के फर्जी आईडी के साथ यहां रहा था। स्पेशल सेल ने आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल, एक मैगजीन 60 राउंड कारतूस, एक हैण्ड ग्रेनेड, 50 राउंड कारतूस आदि बरामद किया है। बताया जा रहा है कि आतंकी दिवाली और आगामी त्योहारों पर आतंकी हमला की तैयारी कर रहा था।
Relevant provisions of Unlawful Activities (Prevention) Act, Explosive Act, Arms Act & other provisions being invoked against the man, identified as Mohd Asraf, a resident of Pakistan's Punjab. A search has been conducted at his present address at Ramesh Park, Laxmi Nagar, Delhi.
— ANI (@ANI) October 12, 2021
स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान मोहम्मद असरफ के रूप में हुई है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है। उस पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट और अन्य प्रावधानों के प्रासंगिक प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क इलाके में रह रहा था।
पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली तो वहां से कई तरह के हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुंचा था और यहां वह अहमद नूरी के नाम से रह रहा था। बता दें कि 10 अक्टूबर को दिल्ली में आतंकी हमले की जानकारी ख़ुफ़िया एजेंसियों को मिली थी। जिसके बाद से दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर थी।