25.7 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमक्राईमनामाहोटल का सीसीटीवी फुटेज: महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई!

होटल का सीसीटीवी फुटेज: महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई!

महिला की नजर उन पर पड़ी। तीनों को कमरे में झांकता देख वह चौंक गई।

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश के इंदौर के एक होटल में शर्मनाक घटना हुई है|कोलकाता का एक कपल एक होटल के कमरे में रुका था। महिला जैसे ही कमरे में तैयार हो रही थी, उसकी नजर स्क्रीन पर गई। जैसे ही उन्होंने स्क्रीन पर गौर से देखा तो ​​महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई|

सोलारिस होटल इंदौर के भवर कुआ पुलिस स्टेशन की सीमा में​ आता​ है। इस होटल के एक कमरे में कोलकाता का रहने वाला एक कपल ठहरा हुआ था। पति किसी काम से बाहर गए हुए थे। उस समय महिला कमरे में तैयार हो रही थी। इसी समय हाउस कीपिंग स्टाफ के तीन युवक पर्दे के पीछे से अंदर झांक रहे थे। महिला की नजर उन पर पड़ी। तीनों को कमरे में झांकता देख वह चौंक गई।

युवक की हैवानियत सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला की शिकायत के बाद ​​सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। उसमें तीन युवक कमरे में झांकते नजर आए। इसके बाद महिला ने भवरकुआ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक होटल में ऐसी ही एक घटना हुई थी। होटल के कमरे में हिडन कैमरा लगा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कमरे में इंतजार कर रहे लोगों को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते थे। आरोपी ने पहले एक कमरा बुक किया और उसमें एक हिडेन कैमरा लगा दिया। यह कैमरा कमरे की सफाई कर रहे कर्मचारियों को नजर भी नहीं आया।

जिस भी कमरे में कैमरे छिपे होने हैं, वह कमरे की साज-सज्जा पर निर्भर करता है। कैमरों को कमरे के स्पीकर, अलार्म घड़ी या सजावटी सामान में रखा जाता है।इसके साथ ही पावर सॉकेट, हेयर ड्रायर, फायर अलार्म जैसी जगहों को भी चेक करना चाहिए।अक्सर बाथरूम के शॉवर में भी हिडन कैमरा लगा होता है। आप लाइट बंद करके नाइट विजन कैमरों की जांच कर सकते हैं। ऐसे कैमरों से हल्की रोशनी निकलती है।

​यह भी पढ़ें-​

दिल दहला देने वाली घटना: ​​घसीटते ​ले गए ​​5 लोग ​कार से ​4 किलोमीटर तक​, युवती की मौत ​​ 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें