पाकिस्तानी फिल्में ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर मनसे हुई आक्रामक ! 

बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में पंजाब और दिल्ली के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

पाकिस्तानी फिल्में ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर मनसे हुई आक्रामक ! 

MNS aggressive about Pakistani films 'The Legend of Maula Jatt'!

अभिनेता फवाद खान और अभिनेत्री माहिरा खान दोनों ही पाकिस्तानी अभिनेता हैं जिन्होंने भारत में विशेष लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने कुछ लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन जब से पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत में प्रतिबंधित किया गया था, ये अभिनेता भारतीय फिल्मों या शो में नहीं दिखाई दिए।

अब ये दोनों एक बार फिर अपनी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की वजह से चर्चा में हैं। इस साल यह फिल्म अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म भारत में भी रिलीज हो रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसका कड़ा विरोध किया है।

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ टॉप पर है। फवाद-माहिरा स्टारर यह फिल्म भारत में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर मनसे आक्रामक हो गई है और मनसे नेता अमेय खोपकर ने उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ की चेतावनी दी है।

अमेय खोपकर ने दो बिंदुओं पर ट्वीट किया। उन्होंने पहला ट्वीट करते हुए कहा है, ‘पाकिस्तानी फिल्म प्रदर्शनी का विरोध है। पाकिस्तानी फिल्म जो पहले 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, अब 30 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने थिएटर मालिकों से सावधान रहने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा, ‘थिएटर मालिकों से विनम्र अपील- आपने जिस इमारत को बनाने में इतनी मेहनत की है, उसे तोड़-मरोड़ कर या नुकसान न पहुंचाएं।’ महाराष्ट्र नवनिर्माण फिल्म कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर के ये दो ट्वीट इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं|

करीब एक दशक बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म भारत में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ 1979 में आई फिल्म ‘मौला जट्ट’ का रीमेक है| बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में पंजाब और दिल्ली के चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
आईनॉक्स के चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह जानकारी दी की दुनियाभर में माहिरा-फवाद की इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है|
यह भी पढ़ें-​

जम्मू कश्मीर: सिदरा इलाके में सेना ने तीन आतंकियों को ​किया ढेर

Exit mobile version