32 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमक्राईमनामापुणे फर्गुसन इलाके से ड्रग्ज पार्टी के वीडियो के बाद प्रशासन की...

पुणे फर्गुसन इलाके से ड्रग्ज पार्टी के वीडियो के बाद प्रशासन की सख्त करवाई।

फ़िलहाल इस मामले में कंस्ट्रक्शन विभाग ने एल 3 पब जे साथ अन्य 29 जगहों पर भी करवाई की गई है...

Google News Follow

Related

कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर पुणे के फर्गुसन रोड पर स्थित एल 3 अर्थात लिक्विड, लेजर, लाउंज पब में ड्रग्स पार्टी हुई, जिसका विडियो सोशल मिडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुआ, इसके साथ पुलिस प्रशासन पर उंगलियां भी उठाई गई। दरअसल में रात डेढ़ बजे 40 लोगों का ग्रुप एल 3 बार में पार्टी करने आए। अक्षय कामठे नाम के एक इवेंट मैनेजर ने इस पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें दारू के नशे धुत होकर रातभर नौजवान खूब नाचते रहे। उन्हीं में से कुछ ने ड्रग्स का सेवन किया, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

कैसे शुरू हुई पार्टी रात देढ बजे: पहले तो ये सभी पार्टी करने वाले हड़पसर के ‘द कल्ट नाम क्लब’ में शनिवार रात बारह बजे तक पार्टी कर रहे थे। यह पुरा ग्रुप बारह बजने के बाद एक-एक कर कल्ट क्लब से फर्गुसन के पास निकला, इसी पार्टी का सारा मैनेजमेंट अक्षय कामठे ने पहले से कर रखा था। अपनी गाड़ियों को छोटी गलियों में पार्क कर पार्टी ग्रुप धीरे धीरे फर्गुसन के रास्ते पर आया। देर रात के बाद परमिशन के अनुसार समय समाप्त हो गया बताकर पब को बंद करने के लिए लोगों को पब से बाहर निकाला गया| पुलिस रात एक बजे ही आयी थी, पब को बंद होता हुआ देख वहाँ से निकल गयी। जिसके बाद इस ग्रुप ने अंदर घुसकर पार्टी के खूब मजे किये।

पुणे में हुई पोर्शे कार दुर्घटना में नाबालिग को मद्य पदार्थो की बिक्री करने के प्रकरण में दोषी रेस्टोरेंट को निलंबित किया गया था। उसी दौरान पुणे में लगातार रेस्टोरेंट और बारों पर पुलिस का डंडा चल रहा है। इसी प्रकरण के दरम्यान सैकड़ों बार पर छापे मारकर 69 पब और बार के लायसेंस सस्पेंड भी किये जा चुके है और 6 के लायसेंस तो रद्द कर दिए गए है। इन कारवाईयों के बाद प्रशासन को ठंडा होता देख देर रात पार्टी करने वाले सक्रिय होते दिखे।

लगातार उठ रही आलोचना से प्रशासन फिर एक बार सक्रिय हुआ है। इस विषय में कार्रवाई करने के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट पुणे ने 17 टीमों का गठन किया है जिसमें 3 विशेष टीम होंगे। इन टीमों की मदद से पुणे और पिंपरी के सभी पब और बार की फिर से छानबीन की जाएगी। इन संस्थानों में अगर देर रात तक पब- बार को चालू रखने वाले, नाबालिग को मादक पदार्थों की विक्री करने वाले, परमिशन के बिना बिक्री, रस्टोरेंट एण्ड बार के बाहर बिक्री जैसे मामलों में कठोर करवाई की जाएगी, जिसमें लायसेंस को सस्पेंड करने से लायसेंस को रद्द करने की करवाई भी शामिल है।

फ़िलहाल इस मामले में कंस्ट्रक्शन विभाग ने एल 3 पब जे साथ अन्य 29 जगहों पर भी करवाई की गई है। फर्गुसन रास्ते, शिवजी नगर, खराड़ी इन सभी जगहों पर करवाई करते हुए अवैध रूप से बनाये गए ढांचे तोड़े गए है, जिससे 36 हजार 845 चौरस फुट की जमीन खाली करवा ली गई है।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल को दोहरा झटका; कथित शराब नीति घोटाले में ED के बाद अब CBI ने किया गिरफ्तार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,689फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें