आखिर क्यों गोरखपुर से ही रैलियों का PM मोदी करते हैं आगाज, जानें वजह

आखिर क्यों गोरखपुर से ही रैलियों का PM मोदी करते हैं आगाज, जानें वजह

FILE PHOTO

 लखनऊ। यह साफ हो चुका है कि बीजेपी एक बार फिर यूपी 2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाएगी। इसकी पूरी तरह से बीजेपी ने तैयारी भी कर ली। बीजेपी ने रोडमैप में यह साफ किया है कि पीएम मोदी हर माह में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हालांकि इसका आगाज कहां से होगा यह अभी साफ नहीं हो सका है। लेकिन संभावना जताई जा रही है गोरखपुर से इसकी शुरुआत हो सकती है, क्योंकि अभी तक का रिकार्ड तो यही बताता है।
बता दें कि 2014 में पीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित किये जाने पर पीएम मोदी ने गोरखपुर के मानबेला मैदान से चुनाव प्रचार किया था। जबकि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में खाद कारखाना मैदान से चुनाव प्रचार किया गया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम ने खाद कारखाना मैदान में भव्य रैली कर जनता का आशीर्वाद मांगा था उन्होंने इसी दौरान किसान सम्मान निधि देने की घोषणा भी की थी। अब बताया जा रहा है कि पीएम मोदी एक बार फिर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार की शुरुआत गोरखपुर से करेंगे। पीएम मोदी एक बार फिर से विकास के एजेंडे पर यूपी जीत का आशीर्वाद जनता से मांगेंगे।
ये चौथी बार होगा जब पीएम गोरखपुर की धरती से चुनाव प्रचार करेंगे। चौथी बार चुनाव- प्रचार के लिए पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे। इससे पहले लोकसभा और यूपी विधानसभा चुनाव का प्रचार पीएम ने बाबा गोरक्षनाथ की धरती से ही किया था। इस दौरान बीजेपी को भारी जीत भी मिली थी। गोरखपुर में खाद कारखाने का लोकार्पण का कार्यक्रम 18 अक्टूबर को होना है।
इस दौरान पीएम यूपी के नाराज किसानों को साधने की कोशिश करेंगे। बता दें कि यूपी में फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी सभी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास की योजना बना रही है। बीजेपी एक बार फिर से 2017 की बंपर जीत को दोहराने की कोशिश कर रही है।
Exit mobile version