cancellation candidature: राहुल की सदस्यता जाते ही धारा 8 (3) को SC में चुनौती       

केरल की सामाजिक कार्यकर्ता ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद  जन प्रतिनिधि कानून आठ (तीन) को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।         

cancellation candidature: राहुल की सदस्यता जाते ही धारा 8 (3) को SC में चुनौती         

सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद लोकसभा सचिवालय द्वारा सांसदी सदस्यता रद्द होने के बाद अब जन प्रतिनिधि कानून आठ (तीन)  पर सवाल उठाया गया है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट (SC) में एक याचिका दायर की गई है। जिसमें सवाल उठाया गया है।

बताया जा रहा है कि यह याचिका केरल की सामाजिक कार्यकर्ता आभा मुरलीधरन ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले के बाद दायर की है। इस याचिका में जन प्रतिनिधि कानून आठ (तीन)  चुनौती देते हुए असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि इस धारा के तहत कहा गया है कि कोई सांसद या विधायक पर आपराधिक मामला सिद्ध होने के बाद उसकी सदस्यता दो साल या दो साल से ज्यादा सजा होने पर  चली जाती है।जबकि याचिका में कहा गया है कि इस धारा के तहत नेताओं को अयोग्य ठहराया जाता है।

यह निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इस धारा के तहत खुद अयोग्य घोषित कर देता है  जो अधिकारों का उल्लंघन करता है। याचिका में यह कहा गया है कि धारा निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना कर्तव्य निभाने से रोकता है। इसलिए इस धारा को असंवैधानिक करार दिया जाए।

ये भी पढ़ें    

 

Land for jobs scam: तेजस्वी की आज CBI ऑफिस में पेशी,जाने मामला

सदस्यता गंवाने वाले अकेले राहुल नहीं, इन दिग्गजों को भी गंवानी पड़ी थी ….

जानिए सरनेम का इतिहास, जिस पर मचा है बवाल

Exit mobile version