डाबी के बाद चर्चा में MP की इस IAS की शादी, सात फेरे लेंगी मार्टिन

कबीर कह गए हैं, ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाय सीस उतारे भूंय धरे तब बैठे घर माय।

डाबी के बाद चर्चा में MP की इस IAS की शादी, सात फेरे लेंगी मार्टिन

राजस्थान की आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं मध्य प्रदेश की एक महिला आईएएस भी अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस महिला आइएएस का नाम है शैलबाला मार्टिन। वह एक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं।

56 वर्षीय शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश काडर की 2009 की आईएएस हैं। वहीं 57 साल के राकेश पाठक सीनियर जर्नलिस्ट हैं। जहां शैलबाला अभी तक अविवाहित थीं, वहीं डॉ. पाठक की यह दूसरी शादी है। उनकी पत्नी का 7 साल पहले बीमारी से निधान हो गया था।

डॉ. पाठक की दो बेटियां भी हैं। शैलबाला इंदौर की रहने वाली हैं, जबकि डॉ. राकेश पाठक ग्वालियर के रहने वाले हैं। और वे पेशे से पत्रकार हैं| दोनों की मुलाकात एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी। इसके बाद उनका परिचय हुआ और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी|

इंदौर की निवासी​​ शैल मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस हैं। कलेक्टर, निगम कमिश्नर रही हैं। एक कर्मठ और संवेदनशील प्रशासक होने के साथ शैल यदा-कदा लिखती भी हैं।

डॉ. पाठक लिखते हैं कि हम बीते लगभग दो साल से मित्र हैं। इस संग साथ में हमने जाना कि शैल हमारी हमखयाल होने के साथ एक बेहतरीन इंसान हैं। अब हम जीवनसाथी होने जा रहे हैं। इसलिए हम दोनों अपना-अपना शीश उतारकर प्रेम के घर में बस रहे हैं। बाबा कबीर कह गए हैं, ये तो घर है प्रेम का खाला का घर नाय सीस उतारे भूंय धरे तब बैठे घर माय।

​​यह भी पढ़ें-

Pak: शहबाज शरीफ PM बनने से पहले ही अलापा कश्मीर का राग

Exit mobile version