22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स: ‘महादेव’ के बाद ‘पुजारी’ का तांडव     

  गुरूरजा ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत की झोली में डाला दूसरा मेडल 

22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार का दिन भारत के लिए खुशियों भरा और शुभ रहा। संकेत महादेव सरगर के बाद गुरुरजा पूजारी ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के झोली में दूसरा पदक डाला। 61 किलो भार वर्ग में पूजारी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल झटका। पुजारी का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2018 में भी सिल्वर पदक पर कब्ज़ा जमाया था।

पुजारी ने 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 किग्रा भार वर्ग में  उन्होंने 269 किलो भार उठाया। पुजारी इससे पहले भी 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 2018 में भी सिल्वर मेडल जीता था। लेकिन, उनका कहना है कि 22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स का लिफ्ट उनके करियर का सबसे अच्छा रहा है।

इससे पहले भारत के स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने पहल मेडल भी शनिवार को ही जीता था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन संकेत ने 55 किलो भार वर्ग में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कुल 248 किलो भार उठाया। जबकि मलेशिया के अनीक ने 249 किलो भार उठाया और वे गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि संकेत महादेव सरगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले है। संकेत महादेव ने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई पुरस्कार जीते हैं।

ये भी पढ़ें

कॉमनवेल्थ गेम्स: सावन में ‘महादेव’ का कमाल, जीता सिल्वर मेडल  

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता गीतांजलि श्री का कार्यक्रम रद्द 

Exit mobile version