अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के लिए कही यह बात, जानें 

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के लिए कही यह बात, जानें 

FILE PHOTO

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि भारत अपने रुख में बदलाव करेगा। संगठन के प्रवक्ता सुहैल शाहीन कहा कि,” मुझे उम्मीद है कि भारत अपनी नीतियों बदलाव करेगा, क्योंकि इससे पहले वो थोपी गई सरकार का साथ दे रहे थे। यह दोनों पक्षों और अफगानिस्तान के लोगों के लिए अच्छा होगा।”

तालिबान ने रविवार को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था, जो सरकार के नियंत्रण वाला आखिरी प्रमुख शहर था। जिसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए। काबुल की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए शाहीन ने कहा, ‘हमारे सुरक्षाबलों ने काबुल में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रवेश किया था, ताकि लोगों की संपत्ति को क्षति ना पहुंचे और उनकी जिंदगी बचाई जा सके। इससे पहले हमने अपने सुरक्षा बलों से कहा था कि वह काबुल शहर के दरवाजे पर ही खड़े रहें। लेकिन जब हमें संपत्ति की लूटपाट और गोलीबारी की खबर मिली तो हमारे नेतृत्व ने सुरक्षा बलों से काबुल में प्रवेश करने को कहा और सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथों में ली।’ भारत सहित कई देशों ने अपने राजनयिकों और नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाई है। हालांकि शाहीन ने कहा कि तालिबान सभी विदेशी दूतावासों को सुरक्षा प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा, ‘अभी स्थिति ये है कि हम सभी दूतावासों और राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। दूसरे देशों में हमारे दूतावास को लेकर कोई भी फैसला सरकार बनने के बाद तय किया जाएगा।’ इसके बाद उन्होंने तालिबान की अंतरराष्ट्रीय नीति के बारे में जानकारी दी और बताया कि नई सरकार दुनिया के साथ कैसा रिश्ता बनाकर रखेगी। सुहैल शाहीन ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंधों में दुनिया के सभी देशों के साथ सहयोग करना ही हमारी नीति है। अब एक नया अध्याय खुला है, वह है देश का निर्माण करना और लोगों का आर्थिक विकास करना।

Exit mobile version