30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाPoonch Attack: जम्मू-कश्मीर के सांगियोटे गांव में नहीं मनाई जाएगी ईद!

Poonch Attack: जम्मू-कश्मीर के सांगियोटे गांव में नहीं मनाई जाएगी ईद!

जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए।

Google News Follow

Related

आज पूरा देश ईद का त्योहार मना रहा है। इसका एक अपवाद जम्मू और कश्मीर में सांगियोटे गांव है। जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए। दरअसल गुरुवार को जिस आर्मी ट्रक पर हमला हुआ, वह उसी सांगियोटे गांव में इफ्तार पार्टी के लिए फल और अन्य सामान ला रहा था। इसी के चलते पुंछ के सांगियोटे गांव ने आज ईद मनाने का फैसला किया है। ट्रक पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीमबार गली के पास भाटाडुडियन और तोता गली के बीच स्थित था। तभी घने कोहरे और बारिश में आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया. पांच जवान शहीद हो गए। एक जवान घायल हो गया।

राइफल्स यूनिट ने इफ्तार पार्टी के लिए खास इंतजाम किए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार्यक्रम गुरुवार को शाम 7 बजे सांगियोटे गांव में होने वाला था। इसमें चार हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेनेवाले थे। सांगियोटे पंचायत के सरपंच मुख्तियाज खान ने कहा, ‘मैं भी इफ्तार में जाना चाहता था। हम इफ्तार कैसे कर सकते हैं जब हमारे पांच जवान शहीद हुए हैं। यह खबर सुनते ही गांव में मायूसी का माहौल फैल गया। हम भी वहां जाना चाहते थे, लेकिन वह इलाका पुलिस और सेना से घिरा हुआ था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शनिवार को ईद नहीं मनाएंगे। हम केवल प्रार्थना करेंगे।

अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है-
इस बीच, सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस भाटादुरियन इलाके के घने जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। ड्रोन और स्निफर डॉग, हेलीकॉप्टर से आतंकियों की तलाश की जा रही है। अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

आतंकियों ने बमों का इस्तेमाल किया, 36 राउंड फायरिंग की-
आईबी की रिपोर्ट के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हमले के लिए बमों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कटरा हमले की तर्ज पर इस हमले को अंजाम दिया है। आईबी ने गृह मंत्रालय और एनआईए को बताया कि ट्रक पर करीब 36 राउंड गोलियां चलाई गईं। स्टील की गोलियों का भी इस्तेमाल किया गया।

ये भी देखें 

PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, केन्द्रीय एजेंसियां अलर्ट मोड पर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें