थाईलैंड में बम की धमकी के बाद दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया की लंदन जाने वाली एक और फ्लाइट (AIC129) को भी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद तकनीकी और सुरक्षा कारणों से वापस बुला लिया गया

थाईलैंड में बम की धमकी के बाद दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

air-india-flight-makes-emergency-landing-in-phuket-after-bomb-threat

एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट (AI 379) को शुक्रवार (13 जून) को उस वक्त थाईलैंड के फुकेत एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी जब उड़ान के दौरान बम होने की धमकी मिली। रिपोर्टों के मुताबिक, विमान में सवार सभी 156 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह फ्लाइट थाईलैंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल फुकेत से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान के कुछ ही समय बाद क्रू को बम की धमकी मिली। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत वापस फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की जांच की और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इससे पहले शुक्रवार (13 जून)सुबह एयर इंडिया की लंदन जाने वाली एक और फ्लाइट (AIC129) को भी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद तकनीकी और सुरक्षा कारणों से वापस बुला लिया गया। यह फ्लाइट सुबह करीब 5:39 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी।

इस बीच एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि ईरान में मौजूदा अस्थिर स्थिति और वहां के एयरस्पेस के बंद होने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से कुल 16 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को या तो डायवर्ट किया गया है या उन्हें उनके मूल स्थान पर लौटा दिया गया है। एयरलाइन ने कहा, “ईरान की बदलती स्थिति और एयरस्पेस की अनुपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। हम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए यह कदम उठा रहे हैं।”

गुरुवार को एयर इंडिया की एक और फ्लाइट (AI 171) के साथ बड़ा हादसा हुआ था। यह लंदन जा रही फ्लाइट टेक-ऑफ के दो मिनट बाद ही अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरी थी। इस दुर्घटना में 242 यात्रियों में से सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा — एक ब्रिटिश नागरिक जो भारतीय मूल का बताया जा रहा है।

इस विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। हादसे ने देश और दुनिया को हिला दिया है और जांच एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है, वहीं विमानन मंत्रालय और डीजीसीए भी इन मामलों की जांच में जुट गए हैं। एयर इंडिया ने भी यात्रियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

ईरान-इज़रायल तनाव के बीच एयर इंडिया ने कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रूट किए डायवर्ट

कोविड-19 अपडेट: भारत में कई हफ्तों बाद राहत की खबर !

वसूली केस से दाऊद के गैंगस्टर सलीम दाढ़ी को MCOCA केस में बेल !

Exit mobile version