महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की गई नौकरी, कंपनी ने निकाला 

 एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर किया था पेशाब 

 महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की गई नौकरी, कंपनी ने निकाला 

न्यूयार्क से दिल्ली आ एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 नवंबर 2022 को नशे में महिला के ऊपर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आरोपी को उसकी कंपनी ने निकाल दिया है। कंपनी बाकायदा  एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि वेल्स फार्गो अपने  कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करती है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी द्वारा किया गया कार्य बहुत ही परेशान करने वाला है। कंपनी इस शख्स को बर्खास्त करती है और जांच में हर तरह से सहयोग करेगी। मालुम हो कि महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा फरार है  खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस आरोपी को ढूंढ़ने के लिए कई टीमें मुंबई भेजी है लेकिन फरार होने की वजह से नहीं मिला। हालांकि उसके मोबाइल का लोकेशन बंगलुरु दिखा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा का मोबाइल तीन जनवरी को बेंगलुरु में एक्टिव था। लेकिनइसके बाद से स्वीच ऑफ़ बता रहा है। पुलिस का कहना है कि शंकर मिश्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है ,उसके परिवार से भी सम्पर्क किया गया था लेकिन वे सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शंकर मिश्रा गिरफ्तारी की डर से भाग रहा है।
ये भी पढ़ें            

 

दिल्ली निगम मेयर चुनाव: जमकर चले लात घूसे,कई पार्षदों को आई चोटें 

पीएम मोदी की मां के नाम पर ‘चेक डैम’ बनाकर दी जा रही श्रद्धांजलि

Exit mobile version