अखिलेश चुने गए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, चाचा शिवपाल हुए नाराज!    

अखिलेश चुने गए विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, चाचा शिवपाल हुए नाराज!    
अखिलेश सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुना गया है। अखिलेश सिंह यादव विधानसभा में सत्तासीन पार्टी की नीतियों का विरोध करेंगे। अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से  विधायक चुने गए थे। हालांकि ,अखिलेश यादव आजमगढ़ सांसद थे, लेकिन उन्होंने हाल ही इस पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था।  जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है।
मालूम हो कि, अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा। जिसका समर्थन राजेंद्र चौधरी ने किया। जबकि, विधायक आलम बड़ी आजमी सहित सभी निर्वाचित विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस संबंध की जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता नरेश उत्तम ने दी। उन्होंने बताया कि अखिलेश सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा में मजबूत भूमिका निभायेंगे। बता दें कि, अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गए हैं। अखिलेश आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद भी थे। हाल ही में उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
इस बीच खबर है कि अखिलेश सिंह यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने वाली बैठक में  उनके चाचा और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था। शिवपाल सिंह यादव ने इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि  मै कई दिनों से  इस बैठक में बुलाये जाने का इंतजार कर रहा था,लेकिन बैठक के बारे में मुझे कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होने के लिए मैंने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे।   जबकि मई समाजवादी पार्टी का विधायक हूँ। लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया।
ये भी पढ़ें 

 

UP: 3 माह तक फ्री राशन, CM योगी का बड़ा ऐलान

CM योगी के नए मंत्रिमंडल में 26 इन नेताओं को नहीं मिली जगह      

Exit mobile version