सोमालिया के होटल हयात पर आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत

  इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने ली  

सोमालिया के होटल हयात पर आतंकी हमला, 12 लोगों की मौत

साल 2008 की 26 नवंबर की वह रात याद होगी, जब एकाएक मुंबई गोलियों की आवाज़ से दहल उठी। हमलावरों ने मुंबई के दो पाँच सितारा होटलों को टारगेट किया था। इसी मुंबई आतंकी हमले के तर्ज पर सोमालिया में आतंकी हमला किया गया है। राजधानी मोगादिशु में आतंकियों ने होटल हयात को अपने कब्जे में लेते हुए होटल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी।  इस आतंकी हमले में कई अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मई में राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद के सत्ता संभालने के बाद सोमालिया में यह पहला बड़ा आतंकी हमलाा है। हमले में होटल के मालिक के अलावा एक अन्य बड़ा कारोबारी भी मारा गया है।

समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात सशस्त्र हमलावरों ने होटल के अंदर हमला किया, उसके बाद दो कार बमों ने होटल हयात को निशाना बनाते हुए एक कार बम होटल के पास बैरियर से टकराया और दूसरा होटल के गेट से टकराया। इसके साथ ही गोलियां भी चलाईं गई। इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने ली है।

सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच भीषण गोलीबारी अब भी जारी है। आतंकी अभी भी इमारत के अंदर छिपे हुए है। होटल हयात मोगादिशु में एक पसंदीदा स्थान है जहां कई अन्य होटल भी स्थित हैं, और यहाँ अक्सर सरकारी अधिकारी और आम लोग आते रहते हैं। अमेरिका ने हाल के हफ्तों में इन आतंकियों पर कई हवाई हमले किए हैं। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, संयुक्त राज्य अमेरिका ने ऐलान करते हुए बताया था कि सुमालिया सुरक्षा बलों पर लगातार हमले के चलते उसके सुरक्षा बलों ने देश के मध्य-दक्षिणी हिस्से में हवाई हमले में अल-शबाब के 13 लड़ाकों को मार गिराया।

आतंकी संगठन अल-शबाब पहले भी इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। अगस्त 2020 में ही मोगादिशु के एक अन्य होटल पर उसने हमला किया था, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए थे। अल-शबाब के आतंकियों को 2011 में एक अफ्रीकी संघ बल द्वारा राजधानी से बाहर खदेड़ दिया गया था, लेकिन सशस्त्र समूह अभी भी ग्रामीण इलाकों में मजबूत स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें 

आतंकियों के लिए फंड जुटाने वाला हवाला एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के खिलाफ FIR, 21 ठिकानों पर छापेमारी   

Exit mobile version