उत्तर प्रदेश के नोएडा में खाने पर थूकने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ढाबे पर रोटी बना रहा एक कारीगर उस पर थूकता नजर आ रहा है। या कारागिराचे नाव आलम असे असून त्याला पोलिसांनी मंगळवारी (१७ सप्टेंबर) अटक केली आणिcआरोपी आलम गेल्या ८ वर्षांपासून या ढाब्यावर काम करत असल्याची माहिती आहे। या घटनेमुळे नागरिकांकडून संताप व्यक्त केला जात आहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है। सोमवार (16 सितंबर) को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो सितारगंज रोड पर वकील शाही चिकन कॉर्नर नामक ढाबे का है। करीब 37 सेकेंड का यह वीडियो ढाबे के बाहर खड़े एक शख्स ने बनाया।
इस वीडियो में तंदूरी रोटी बनाने वाले आलम रोटियों पर थूकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद कारीगर के खिलाफ कारवाई की मांग की गई। इसके बाद नोएडा पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रबूपुरा के बाद दनकौर सिलारपुर रोड पर मुस्लिम होटल में थूक कर रोटी बनाते हुए कार्रवाई होनी चाहिए @CP_Noida @DCPGreaterNoida @dmgbnagar @aajtak @abplive @ShoDankaur @DhirendraGBN @dr_maheshsharma @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/31ryrXaZ64
— ASHISH SINGHAL (@aks3020) September 17, 2024
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आलम के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है। उन्होंने ऐसी मानसिकता पर चिंता व्यक्त की है। पुलिस ने फिलहाल होटल को बंद कर दिया है। वकील शाही चिकन कॉर्नर नाम का यह ढाबा दनकौर इलाके के बिहारीलाल चौक पर एक दशक से अधिक समय से चल रहा है।