‘मदरसे के गलत लोगों से कोई सहानुभूति नहीं’ 

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया बदरुद्दीन अजमल ने कहा 

‘मदरसे के गलत लोगों से कोई सहानुभूति नहीं’ 

असम में आतंकी मॉड्यूल मिलने पर यहां की सरकार सख्त हो गई है। इस बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के मुखिया बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर मदरसे में कोई बुरा व्यक्ति मिलता है तो उसे हमें कोई  सहानुभूति नहीं है ,उन्हें सरकार द्वारा गोली मार देनी  चाहिए। साथ ही कहा कि मदरसे अगर एक दो टीचर गलत हैं तो सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए जांच पूरी  होने पर उन्हें उठा लेना चाहिए। सरकार उनके साथ जो करना चाहे करे।

बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि कुछ लोगों की वजह से मुस्लिमों को जिहादी कहा जाता है।  यह जिहाद नहीं है बल्कि आतंकवाद है। इससे रोकने के लिए सरकार को ठोस क़दम उठाने चाहिये और अपनी सीमाओं को सुरक्षित करतने के लिए अपनी जांच एजेंसियों को मजबुत  किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में पांच माह में  पांच जेहादी  मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि असम जेहादियों का गढ़ बनता जा रहा है। सीएम के दावा से यह साफ़ हो गया कि राज्य में जिहादी मॉड्यूल लगातार पैर जमा रहा है। जो एक चिंताजनक बात है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
ये भी पढ़ें       

डीसीएम देवेंद्र फडणवीस को मिले दो सरकारी बंगले

Exit mobile version