स्पाइसजेट की फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप

महिला केबिन क्रू मेम्बर से साथ छेड़छाड़ का आरोप

स्पाइसजेट की फ्लाइट में बदसलूकी का आरोप

Delhi-Nashik flight: SpiceJet's autopilot system fails, passengers safe

दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के विमान में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस को स्पाइसजेट के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट फ्लाइट के आरोपी यात्री अबसार आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने फ्लाइट में सवार एक महिला चालक दल के सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया था। हंगामा होने के बाद आसपास बैठे लोगों ने मामले को शांत कराया। बाद में आरोपी यात्री और उसके साथी को विमान से उतार दिया गया था। दोनों को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया है।

यह घटना 23 जनवरी की थी। स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन का विमान (SG-8133) दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें ‘बुजुर्ग’ यात्री को केबिन क्रू की तरफ से समझाया जा रहा है। बुजुर्ग पैसेंजर कहते हैं कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला है। मैं आपके पिता की उम्र का हूं। हालांकि, इस दौरान केबिन क्रू उन्हें समझाने की कोशिश करती रहीं। बाद में आसपास बैठे लोगों ने भी हस्तक्षेप किया और बुजुर्ग को शांत कराया। इस बीच, दूसरी केबिन क्रू मौके पर पहुंची और अपनी साथी को लेकर आगे निकल गई।

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में फ्लाइटों में यात्रियों के बुरे बर्ताव की कई घटनाएं हुई हैं। जिसमें पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 7 जनवरी को बेंगलुरु से आरोपी को गिरफ्तार किया था। खास बात है कि इसी साल 9 जनवरी को दिल्ली से पटना आ रहे विमान में एयर होस्टेस और क्रू मेंबर के साथ नशेड़ी युवकों की बदसलूकी का मामला सामने आया था। इसके बाद नशे में धुत होकर हंगामा करने वाले दो युवकों को पटना एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी देखें 

पेशाब कांड: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना!

Exit mobile version