अमेरिका: अब से ओहायो में मनाया जाएगा ‘हिंदू विरासत माह’

अमेरिका: अब से ओहायो में मनाया जाएगा ‘हिंदू विरासत माह’

America: From now on 'Hindu Heritage Month' will be celebrated in Ohio

अमेरिका में ओहियो के गवर्नर माइक डेविन ने अक्टूबर महीने को “हिंदू विरासत माह” के रूप में मनाए जाने को लेकर विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं। डेविन ने बुधवार (8 जनवरी) को पूर्व सिनेटर नीरज अंतानी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए, इस दौरान राज्य के अन्य बड़े नेता भी उपस्थित थे। बता दें की पूर्व सिनेटर नीरज अंतानी ने ही इस विधेयक को प्रस्तुत किया था।

इस मौके पर पूर्व सिनेटर ने कहा “ओहियो में अक्टूबर को हिंदू विरासत माह के रूप में नामित करने हेतु इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के लिए मैं गवर्नर डेविन का बहुत आभारी हूं।”

यह भी पढ़ें:

तिरुपति के मंदिर में भगदड़ पर प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त की संवेदना, 6 की मौत!

कर्नाटक: नाबालिग छात्रा को ले भागा ट्यूशन टीचर, अपहरण और बलात्कार के आरोप के बाद गिरफ्तार!

अक्टूबर 2025 से मानाया जाएगा ‘हिंदू विरासत माह:’

नीरज अंतानी ने कहा है की, गवर्नर डेवाइन का ओहियो के हिंदू समुदाय से घनिष्ठ संबंध है। उन्होंने कहा, “दो साल के लंबे काम के बाद मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने समुदाय के लिए यह उपलब्धि हासिल कर सका। यह बिल अब आधिकारिक तौर पर एक कानून है और 90 दिनों में प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद से अक्टूबर 2025 से ओहियो का पहला आधिकारिक हिंदू विरासत माह होगा।”

Exit mobile version