भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, केंद्रीय गृह मंत्री ने आधारशिला रखी

प्रतिमा को 500 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बनाया जाएगा।

भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, केंद्रीय गृह मंत्री ने आधारशिला रखी

आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा मूर्ति की आधारशिला रखी। गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और राम प्रतिमा की आधार शिला वर्चुअली रखी। भगवान राम की मूर्ति तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थापित होगी।

गृह मंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि ये प्रतिमा हमारी सभ्यता और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने की भावना लोगों में विकसित करेगी। प्रभु राम की ये विशाल मूर्ति देश में सबसे बड़ी राम प्रतिमा होगी और ये शहर को भक्ति भावना से सराबोर कर देगी। उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना के लिए तुंगभद्रा नदी तट पर स्थित मंत्रालयम गांव में 10 एकड़ क्षेत्र में काम होगा, जोकि ढाई साल में पूरा हो जाएगा।

इस प्रतिमा को मूर्तिकार राम वंजी सूतर ही बनाएंगे, जिन्होंने गुजरात के केवड़िया में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को डिजाइन किया था। जय श्री राम फाउंडेशन द्वारा बनवाई जा रही इस प्रतिमा के बनने पर 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सालों से लंबित रहे राम मंदिर का शिलान्यास कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अब जल्द ही रामलला की मूर्ति मंदिर में स्थापित होगी और सैकड़ों साल बाद एक बार फिर भगवान श्री राम अपने स्थान पर होंगे।

ये भी देखें 

केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का सवाल मणिपुर हिंसा पर विपक्ष चर्चा क्यों नहीं करना चाहता?

ASI द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के बैरिकेड क्षेत्र का सर्वेक्षण आज से शुरू

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत, पार्क प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

मणिपुर यौन हिंसा मामले में पुलिस के हाथ आया बड़ा सबूत, मिला वीडियो रिकॉर्डिंग वाला फोन

Exit mobile version