23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमदेश दुनियाअब पाक समर्थित आतंकियों को चुन-चुनकर मारेगी शाह की 'एक्सपर्ट्स टीम'

अब पाक समर्थित आतंकियों को चुन-चुनकर मारेगी शाह की ‘एक्सपर्ट्स टीम’

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों को बनाये जा रहे निशाना पर केंद्र सरकार गंभीर है। केंद्र ने पाक समर्थित आतंकियों को खत्म करने के लिए आतंक -रोधी -एक्सपर्ट को घाटी में भेजा है। यह टीम कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों को चुन-चुनकर मारेगी। बता दें कि धारा 370 हटाए जाने के बाद से वहां आतंकी गतिविधियों में कमी आई थी ,लेकिन दोबारा पाक समर्थित आतंकी सर उठाने लगे है।

बता दें कि गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके के सरकारी स्कूल में हए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को लेकर पांच घंटे की मैराथन बैठक की। बीते पांच दिनों में हुए हमलों के पीछे पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा समर्थित द रेजिस्टेंस फोर्स का हाथ था। सुरक्षा एजेंसियों से आतंक रोधी एक्सपर्ट्स की टीम घाटी भेजने के साथ ही शाह ने हमलों के साजिशकर्ताओं को भी पकड़ने के निर्देश दिए हैं। शाह के आदेश के बाद इंटेलिजेंसी ब्यूरो के आतंक-रोधी अभियानों के प्रमुख तपन डेका शुक्रवार को घाटी रवाना हो रहे हैं। वह खुद आंतकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों की अन्य आतंक रोधी दस्ते पहले ही कश्मीर पहुंच चुके हैं।
घाटी में नागरिकों को निशाना बनाते हुए हुए आतंकी हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब देशभर के टूरिस्ट अब कश्मीर में जमा हो रहे हैं और सारे होटल भर गए हैं। टॉप सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हालिया हमलों में आतंकियों ने पिस्टल का इस्तेमाल किया है। मोदी सरकार पाकिस्तान के आगे किसी भी कीमत पर झुकने के मूड में नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों और अर्द्धसैनिक बलों को निर्देश दिए हैं कि वे बिना देरी के हमलावरों को खत्म करे और घाटी में दोबारा शांति स्थापित करें। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है। इस बीच आतंकियों वहां रह रहे हिन्दुओं का अपना निशाना बना रहे हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें