CRPF कैंप में रात बिताएंगे अमित शाह

CRPF कैंप में रात बिताएंगे अमित शाह

file photo

श्रीनगर। अमित शाह सोमवार की रात सीआरपीएफ के कैंप में बिताएंगे। इससे पहले शाह ने श्रीनगर में लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने बुलेट प्रूफ ग्लास को हटवा दिया था। बता दें कि गृह मंत्री तीन दिवसीय कश्मीर दौरे पर हैं। सोमवार को यह दौरा पूरा हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा सरकार के मद्देनजर बेहद अहम है, इसलिए भी क्योंकि बीते कुछ दिनों से घाटी में हो रहे आतंकी हमलों से लोगों में डर का माहौल है। जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री लगातार ऐसी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों के मन से डर निकले। इसी के मद्देनजर अमित शाह आज घाटी दौरे के तीसरे दिन पुलवामा के सीआरपीएफ कैंप में रात बिताएंगे।
वे यहां जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। इसके अलावा ये भी जानकारी मिल रही है कि शाह हमले वाले जगह का भी दौरा कर सकते हैं। इससे पहले आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर लोगों को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवाई। इसके बाद संबोधन में लोगों से कहा था कि वे कश्मीर के लोगों से खुलकर बात करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने बुलेट प्रूफ शील्ड हटवाई। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य स्तर पर चल रही राजनीति पर भी निशाना साधा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाकिस्तान से नहीं कश्मीर के लोगों से बात करेंगे। बता दें कि फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।
Exit mobile version