Punjab: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की तीसरी घटना!

पुलिस ने श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया।

Punjab: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में बम ब्लास्ट की तीसरी घटना!

स्वर्ण मंदिर के पास हो रहे बम धमाकों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल गुरुवार रात करीब 12.30 पर एक जोरधार धमाका हुआ, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक गुरु रामदास बिल्डिंग के पीछे यह विस्फोट हुआ है। इसके साथ ही पंजाब का अमृतसर शहर एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार जोरदार धमाके से दहल गया।

बताया जा रहा है कि यह तीसरा धमाका अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पास रात 12.10 बजे हुआ है। जैसे ही यह धमाके हुआ तो आस पास हड़कंप मच गया। ऐसे में तुरंत इसके पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस उसी समय मौके पर पहुंची और धमाके वाली जगह को सील कर दिया। इस दौरान फोरेंसिक टीमें द्वारा मौके से सैंपल लिए गए।

वहीं तलाशी के बाद लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 बम भी मिले हैं। जबकि सराय की CCTV फुटेज से दो संदिग्धों की पहचान की गई। इनकी फोटो भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों धमाका करने के बाद सराय के बरामदे में जाकर सो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्होंने बम छत या खिड़की से फेंका था। वहीं सराय के 225 नंबर रूम से एक कपल को गिरफ्तार किया गया। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक चिट्‌ठी भी मिली है। इसे पुलिस अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि, इस चिट्‌ठी में क्या लिखा है और यह धमाके से जुड़ी है या नहीं, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया। वहीं एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर धामी ने धमाकों की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है। हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं।

ये भी देखें 

जून में अमेरिका के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कई विषयों पर होगी चर्चा

उद्धव बनाम शिंदे केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज!

इमरान खान से पहले ये सात पाकिस्तानी PM खा चुके हैं जेल की हवा

Exit mobile version