PM मोदी की तारीफ पड़ी महंगी, AMU के छात्र की छीनी जा रही PHD डिग्री! 

PM मोदी की तारीफ पड़ी महंगी, AMU के छात्र की छीनी जा रही PHD डिग्री! 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिरती नजारा आ रही है। यहां के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की तारीफ करने पर उसकी डॉक्टरेट की उपाधि वापस करने के लिए नोटिस दिया गया गया है। डॉ. दानिश रहीम ने नामक छात्र ने अब इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दानिश रहीम ने इस मामले हाईकोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ याचिका भी दायर की है। इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी मदद की अपील की है।

बताया जा रहा है कि दानिश अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान विभाग में पीएचडी के छात्र थे। उन्होंने इसी साल पीएचडी की उपाधि हासिल की। दानिश को 9 मार्च 2021 को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित भी किया गया। हालांकि उनकी यह ख़ुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाई और उन्हें बताया गया कि उनकी पीएचडी वापिस करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने क नोटिस भेजा जिसमें  कहा गया है कि उन्हें जो डिग्री दी गई है वह गलत नाम से दी गई है जिसे ठीक करने के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है।
 दानिश ने आरोप लगाया है कि 22 दिसंबर 2020 में पीएम मोदी ने विश्वविद्यालय की वर्षगांठ पर भाषण दिया था। जिसका उन्होंने तारीफ की थी। दानिश ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी  की तारीफ करने पर पीएचडी की डिग्री वापस ली जा रही है।
दानिश ने बताया कि पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद उन्हें विभाग प्रमुख मोहम्मद जहांगीर ने कहा था कि, ”आपको किसी राजनीतिक दल का पक्ष नहीं लेना चाहिए।”  वहीं, दानिश ने जहां हाई कोर्ट  में याचिका दायर करने  का  दावा किया है, तो विश्वविद्यालय ने इन आरोपों को इंकार कर दिया है।
 

ये भी पढ़ें

 

ट्विटर की सुरक्षा नीति में बदलाव, दूसरों को तस्वीरें-वीडियो साझा करना मुश्किल

पाठ्यपुस्तकों में सिख और मराठा नायकों को मिलेगा उचित सम्मान !

Exit mobile version