‘अग्निपुत्रों’ के लिए अग्निपथ योजना   

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योजना का किया ऐलान

‘अग्निपुत्रों’ के लिए अग्निपथ योजना   

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत सेना में बड़ी संख्या में युवाओं को भर्ती किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि देश भर के युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा और उन्हें अच्छी सैलरी भी जाएगी। युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। अग्निपथ योजना के तहत हर साल 50,000 युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।    इन चार वर्षों की सेवा के लिए युवाओं को कई सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अग्निपथ योजना के तहत प्रति वर्ष 50,000 युवाओं को सेना भर्ती  किये जाने की योजना है। इस योजना के तहत युवा चार साल तक देश की सेवा कर सकेंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना का आधुनिकीकरण किया जाएगा और सेना को आकर्षक आर्थिक पैकेज मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि  सेना छोड़ने के बाद युवाओं को आगे रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें 

 

तुकाराम महाराज मंदिर उद्घाटन: PM मोदी को भेंट की जाएगी स्पेशल पगड़ी 

राहुल गांधी से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी 

Exit mobile version